वेस्ट इंडीज और पापुआ न्यू गिनी के टीम के बीच गयाना के मैदान पर t20 विश्व कप 2024 का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने पापुआ न्यू गिनी की टीम को पांच विकेट से हराते हुए t20 विश्व कप की जीत के साथ शुरुआत की है।
इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम के सामने 137 रनों का लक्ष्य था। जवाब में एक वक्त पर ऐसा लग रह था कि वेस्टइंडीज की टीम इस मुकाबले को हार जाएगी। लेकिन अंत में रोस्टन चेज और रसेल की पारी की बदौलत वेस्टइंडीज की टीम ने जीत हासिल कर ली।
वेस्टइंडीज की टीम की ओर से रोस्टन चेज ने 27 गेंद में चार चौके और दो छक्के की बदौलत 42 रनों की नाबाद पारी खेली। ब्रेंडन किंग ने 29 गेंद में 34 पूरन ने 27 गेंद में 27 और रसेल ने 15 रन बनाए। पापुआ न्यूगिनी की टीम की ओर से इस मुकाबले में असद वाला ने 4 ओवर में 28 रन देकर दो सफलता हासिल की।