भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस हार के बीच भारतीय टीम को दो बड़े झटके भी लग गए। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट के कारण दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। और अब भारतीय टीम में 3 खिलाड़ियों को बैकअप के तौर पर शामिल किया गया है।
आखिरकार मिल गई सरफराज खान को टीम इंडिया में जगह
भारत की टीम में बैकअप के तौर पर तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जिसमें स्पिन गेंदबाज सौरभ कुमार, ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और बल्लेबाज सरफराज खान। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद सरफराज खान को भारतीय टीम का बुलावा आ ही गया। उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया है और ऐसा माना जा रहा है कि विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में सरफराज खान डेब्यु करते भी नजर आ सकते हैं।