More
    HomeHindi Newsयोग-आयुर्वेद के प्रति बढ़ेगा रुझान.. उत्तराखंड में खुलेंगे 5 वेलनेस केंद्र

    योग-आयुर्वेद के प्रति बढ़ेगा रुझान.. उत्तराखंड में खुलेंगे 5 वेलनेस केंद्र

    उत्तराखंड के पांच जिलों में योग वेलनेस केंद्र खोले जा रहे हैं। राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत आयुष मंत्रायल की ओर से प्रत्येक केंद्र के लिए प्रतिवर्ष सात लाख रुपये की राशि दी जाएगी। दरअसल राज्य में योग को बढ़ावा देने और लोगों को स्वस्थ जीवन शैली के लिए जागरूक करने के लिए 10 योग वेलनेस केंद्र खोले जाने हैं। इसके लिए आयुर्वेद विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। प्रत्येक केंद्र में एक योग अनुदेशक व बहुउद्देशीय कार्यकर्ता की तैनाती भी की जाएगी। इन केंद्रों को खोलने का मुख्य उद्देश्य दूरस्थ क्षेत्रों में योग और आयुर्वेद के प्रति लोगों को जागरूक करना है। केंद्रों में लोगों को स्वस्थ जीवन शैली के लिए दिनचर्या की जानकारी दी जाएगी। केंद्रों में प्रतिदिन योग अभ्यास कराने के साथ लोगों को दिनचर्या की जानकारी मिलेगी।

    यहां खोले जा रहे 5 योग वेलनेस केंद्र

    राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत पहले चरण में उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में हर्षिल, भटवाड़ी, चमोली जिले में सुगी, नंदप्रयाग, चंपावत जिले में टनकपुर, चंपावत, नैनीताल जिले में नौकुचियाताल, पिथौरागढ़ जिले में ताल, पिथौरागढ़ में गूंजी में योग वेलनेस केंद्र खोले जा रहे हैं। केंद्र सरकार के आयुष मंत्रायल की ओर से प्रत्येक केंद्र के लिए प्रतिवर्ष 7 लाख रुपये की राशि दी जाएगी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments