उत्तर प्रदेश के संभल में पिछले दिनों से शाही जामा मस्जिद को लेकर विवाद गहराया हुआ है। हिंदू पक्ष यहां नागार्जुन मंदिर होने का दावा करता है, तो मुस्लिम पक्ष का कहना है कि यहां मस्जिद ही है। इस बीच संभल में एक मंदिर फिर से खोला गया है। दावा है कि 1975 के बाद दोबारा यह मंदिर खोला गया है।
इलाका छोड़ दिया था
नगर हिंदू सभा के संरक्षक विष्णु शरण रस्तोगी का दावा है कि 1978 के बाद मंदिर को फिर से खोला गया है। उन्होंने कहा कि हम खग्गू सराय इलाके में रहते थे। हमारे पास पास में ही खग्गू सराय इलाके में एक घर है। 1978 के बाद हमने घर बेच दिया और जगह खाली कर दी। यह भगवान शिव का मंदिर है। हमने यह इलाका छोड़ दिया और हम इस मंदिर की देखभाल नहीं कर पाए थे। इस जगह पर कोई पुजारी नहीं रहता। 15-20 परिवार इस इलाके को छोड़ कर चले गए थे। इसलिए हमने मंदिर को बंद कर दिया था क्योंकि पुजारी यहां नहीं रह पाते थे। किसी पुजारी ने यहां रहने की हिम्मत नहीं की। मंदिर 1978 से बंद था और आज इसे खोल दिया गया है।