More
    HomeHindi Newsपंजाब किंग्स की टीम ने इस पूर्व दिग्गज कप्तान को बनाया अपनी...

    पंजाब किंग्स की टीम ने इस पूर्व दिग्गज कप्तान को बनाया अपनी टीम का हेड कोच

    आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल 2025 से पहले एक बड़ा फैसला किया है। पंजाब किंग्स की टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को अपनी टीम का नया हेड कोच नियुक्त कर दिया है। रिकी पोंटिंग जो दिल्ली कैपिटल की टीम के साथ काफी लंबे समय से कार्य कर रहे थे अब वो दिल्ली कैपिटल की टीम से अलग हो चुके हैं और पंजाब किंग्स की टीम के नए हेड कोच बन गए हैं।

    ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने कई मालिकों वाली फ्रेंचाइजी पंजाब के साथ बहु-वर्षीय अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। पोंटिंग के कोच बनने के बाद वो बाकी कोचिंग स्टाफ पर अंतिम फैसला लेंगे। पिछले साल से कोचिंग यूनिट में कौन-कौन लोग बने हुए हैं, इस पर अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है।

     फिलहाल ट्रेवर बेलिस मुख्य कोच, संजय बांगर क्रिकेट विकास प्रमुख, चार्ल लैंगवेल्ट तेज गेंदबाजी कोच सुनील जोशी स्पिन गेंदबाजी कोच आगे भी बने रहेंगे या नहीं, इस पर जल्द ही कोई बयान सामने आ सकता है।

    रिकी पोंटिंग का कार्यकाल दिल्ली कैपिटल की टीम के लिए काफी शानदार रहा है। रिकी पोंटिंग की कोचिंग के दौरान दिल्ली कैपिटल की टीम ट्रॉफी तो नहीं जीत सकी लेकिन टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और टीम कई बार फाइनल तक भी पहुंची।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments