पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों का भारत के खिलाफ बोलना कोई नई बात नहीं है। ज्यादातर मौकों पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर भारतीय टीम के बारे में या भारत के बारे में ऊलजलूल बयान देते नजर आए हैं। और अब इसमें सकलैन मुश्ताक का भी नाम जुड़ गया है जिसमें सकलैन मुश्ताक एक शो के दौरान यह कह रहे हैं कि भारतीय टीम के नखरे ही खत्म नहीं होते हैं इनको सबक सिखाना जरूरी है।
सकलैन मुश्ताक ने भारतीय टीम की जमकर की आलोचना
एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान सकलैन ने कहा, “इनके नखरे खत्म ही नहीं होते। हमारे बच्चे विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को देखने की ख्वाहिश रखते हैं, लेकिन भारत हर बार नई अड़चनें खड़ी करता है।
उन्होंने अपने निजी अनुभव का जिक्र करते हुए बताया कि हाल ही में जब वह न्यूजीलैंड टीम के सपोर्ट स्टाफ के रूप में भारत जाने वाले थे, तो उन्हें भारतीय वीजा मिलने में काफी दिक्कतें हुईं। “मुझे वीजा के लिए लंबी कतार में घंटों खड़ा रहना पड़ा, फिर भी महीनों तक कोई जवाब नहीं मिला। आखिरकार, मैंने वीजा आवेदन वापस ले लिया, लेकिन फीस तक नहीं लौटाई गई।
सकलैन ने आगे कहा कि भारत को अपने रवैये में बदलाव लाना चाहिए और ICC को इस मुद्दे पर दखल देना चाहिए। उन्होंने कहा, “पता नहीं ये किस दुनिया में रह रहे हैं। इन्हें सबक सिखाने की जरूरत है। पाकिस्तान को अब सख्त रुख अपनाना चाहिए।”