एक बार फिर से प्राणमती नदी ने डाडरबगड़ से लेकर थराली संगम तक गत रात्रि खूब कहर बरपाया।इस दौरान एक इलैक्ट्रिकल ट्राली,दो लकड़ी के अस्थाई पुल जहां नदी में समा गए हैं। थराली -पैनगढ़ मोटर सड़क पर प्राणमती नदी पर बनायें जा रहे बैली ब्रज के टेक भी नदी की भेट चढ़ गए, हालांकि बैली ब्रज को कोई नुक्सान नही पहुंचा हैं। शुक्रवार की देर सायं से देर रात तक पिंडर घाटी में एक सप्ताह से अधिक समय बाद मूसलाधार बारिश हुई, जिससे पिंडर कैल नदियां उफान पर आ गई।इसन दोनों नदियों से अलग थराली विकास खंड में बहने वाली प्राणमती नदी पिछले साल की बरसात की तरह ही इस बार भी कहर बरपाना शुरू कर दिया हैं। मूसलाधार बारिश के बाद प्राणमती नदी में भारी उफान आ गया।
थराली-पैनगढ़ मोटर सड़क पर प्राणमती नदी पर बनाये जा रहे बैली ब्रज के टेक भी नदी की भेट चढ़ गया
RELATED ARTICLES