Friday, July 5, 2024
HomeHindi NewsDelhi Newsदिल्ली की स्थिति "अपना काम बनता.. भाड़ में जाए जनता" जैसी

दिल्ली की स्थिति “अपना काम बनता.. भाड़ में जाए जनता” जैसी

देश की राजधानी दिल्ली का नाम जेहन में आते ही कभी सुशासन, बेहतर व्यवस्था, मजबूत बुनियादी ढांचा और समुचित विकास का ध्यान आता था। कभी किसी ने कल्पना नहीं की होगी कि दिल्ली की सांसें फूलेंगी और लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरसेंगे और मारामारी करेंगे। लेकिन हाल के दिनों में यह सब हुआ है। ठंड में दिल्ली में जानलेवा प्रदूषण से लोग सांस भी नहीं पाते। हर साल यह होता है और लोग सोच में पड़ जाते हैं कि क्या वाकई इसका कोई उपाय नहीं है। बारिश आई तो लोग बाढ़ से डरे-सहमे दिखते हैं और बेघर होने की नौबत भी पिछले वर्ष आई है। अब नई आफत पानी की किल्लत की है। करीब दो से ढाई महीने हो गए, लेकिन जलसंकट का निदान नहीं हो पाया। केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र में ट्रेन से पानी पहुंचाया था, लेकिन दिल्ली में इस संकट का कोई निदान नहीं दिख रहा। आप-कांग्रेस की कुश्ती में जनता पिस रही है। चूंकि विधानसभा में आप जीतती है और लोकसभा में भाजपा सबको साफ कर देती है। यही वजह है कि दोनों दल अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता की कहावत को पूरा करते दिख रहे हैं।

हमले का बीजेपी एंगल

दिल्ली जल बोर्ड के छत्तरपुर ऑफिस पर हुए हमले का वीडियो सामने आया है। आप नेता आतिशी ने एक्स पर पोस्ट कर आरोप लगाया कि भाजपा नेता व पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी तोडफ़ोड़ के समय ख़ुद मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि तोडफ़ोड़ करने वालों ने भाजपा के पटके पहने हैं और ये लोग नारे लगा रहे हैं रमेश बिधूड़ी जिंदाबाद। आतिशी ने कहा कि यह वीडियो बिलकुल साफ कर देता है कि भाजपा के कार्यकर्ता दिल्ली में खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे है। मैं उम्मीद करती हूँ कि उस वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस आज ही रमेश बिधूड़ी पर एफआईआर करेगी।

हर कदम पर टकराव

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार से केंद्र और एलजी से हर कदम पर टकराव, मतभेद और विरोध रहा है। यही वजह है कि भाजपा को संसद से नया कानून पास करना पड़ा, ताकि राज्य सरकार की शक्तियां सीमित हों। पिछले दिनों सीएम अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद यह टकराव नफरत में तब्दील हो गया। ऐसे में दोनों पार्टियां एक-दूसरे को नीचा दिखाने से पीछे नहीं रहतीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments