Sunday, July 7, 2024
HomeHindi NewsBusinessइस कंपनी के शेयर्स ने पकड़ी जोरदार रफ़्तार,सचिन तेंदुलकर ने भी खेला...

इस कंपनी के शेयर्स ने पकड़ी जोरदार रफ़्तार,सचिन तेंदुलकर ने भी खेला है इसमें दांव

शेयर बाजार की दुनिया में एक आम आदमी से लेकर बड़ी-बड़ी हस्तियां भी अपनी किस्मत आजमाती हैं। फिर चाहे वो बिजनेसमैन हो या फ़िल्मी जगत के सितारे या क्रिकेटर,हर कोई शेयर बाजार के जरिये अपनी किस्मत चमकाने की कोशिश करता है। ऐसी ही एक छोटी कंपनी है जिसके शेयर्स अब जबरदस्त रफ़्तार पकड़ रहे हैं। ख़ास बात है कि इस कंपनी में भारत रत्न और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी दांव खेला है।

तीन दिनों में 45 फीसदी की तेजी

हम बात कर रहे हैं आजाद इंजीनियरिंग कंपनी की जिसके शेयर बुधवार को 18 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ 1013 रुपये पर पहुंच गए हैं। आजाद इंजीनियरिंग के शेयरों का यह 52 हफ्ते का नया हाई है। पिछले 3 दिन में आजाद इंजीनियरिंग के शेयरों में 45 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। आजाद इंजीनियरिंग के शेयरों में यह तेजी एक विदेशी कंपनी के साथ बड़ी डील करने की वजह से आई है।

इस कंपनी ने की डील

आजाद इंजीनियरिंग ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि रॉल्स रॉयस ने उसके साथ 7 साल का लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट किया है। यह डील रॉल्स रॉयस के डिफेंस मिलिट्री एयरक्रॉफ्ट इंजन के लिए क्रिटिकल इंजन पार्ट्स तैयार करने और उनकी सप्लाई के लिए है। रॉल्स रॉयस, ब्रिटेन की दिग्गज लग्जरी कार और एयरो इंजन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। आजाद इंजीनियरिंग के शेयर पिछले 3 दिन में 45 पर्सेट से अधिक चढ़ गए हैं। आजाद इंजीनियरिंग के शेयर 25 जनवरी 2024 को 674.45 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयर 31 जनवरी 2024 को 1013 रुपये पर पहुंच गए हैं।

सचिन ने खेला है दांव

बता दें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने हैदराबाद बेस्ड आजाद इंजीनियरिंग में पिछले साल बड़ा दांव खेला है। सचिन तेंदुलकर ने आजाद इंजीनियरिंग का आईपीओ आने से पहले इनवेस्टमेंट किया था। सचिन तेंदुलकर ने मार्च 2023 में आजाद इंजीनियरिंग में 5 करोड़ रुपये लगाए थे। मास्टर ब्लास्टर ने यह इनवेस्टमेंट 3423 रुपये प्रति शेयर के दाम पर किया था। इसके बाद कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर दिए हैं। तेंदुलकर के पास अब आजाद इंजीनियरिंग के 4389210 शेयर हो गए हैं। तेंदुलकर के अलावा वीवीएस लक्ष्मण, साइना नेहवाल और पीवी सिंधू ने भी कंपनी में निवेश किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments