More
    HomeHindi Newsमहाकुंभ मेले की सुरक्षा होगी अभेद्य.. सीसीटीवी कैमरों के साथ एआई का...

    महाकुंभ मेले की सुरक्षा होगी अभेद्य.. सीसीटीवी कैमरों के साथ एआई का भी प्रयोग

    उप्र की योगी सरकार ने 2025 के महाकुंभ मेले की तैयारी शुरू कर दी है। प्रयागराज में स्वच्छ और ग्रीन महाकुंभ होगा। महाकुंभ मेले की सुरक्षा अभेद्य होगी। मेले की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों के साथ ही एआई का प्रयोग किया जाएगा। डाटा एनालिस्ट का भी प्रयोग किया जाएगा और स्पेशल यूनिट्स भी बनाई गई हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षा बल तैनात होंगे तो 10 लाख शौचालय भी बनाए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। सफाई कर्मी भी मेला परिसर में स्वच्छता का पूरा ध्यान रखेंगेे।

    कम्युनिटी पुलिसिंग और मित्र पुलिस रहेगी तैनात

    एडीजी प्रयागराज जोन भानु भास्कर ने बताया कि पुलिस का प्रयास है कि कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्थाएं दे सकें और उन्हें सुगम व सुरक्षित माहौल दे सकें। एडीजी के मुताबिक कम्युनिटी पुलिसिंग और पुलिस मित्र की परिकल्पना को दोहराया जाएगा। पुलिस मित्र के रूप में विभिन्न संस्थाओं में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं की सेवाएं महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को गाइड करने के लिए ली जाएगी। महाकुंभ में ड्यूटी में तैनात होने वाली पुलिसकर्मियों को सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग भी दी जाएगी ताकि वह मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों से अच्छा व्यवहार कर सकें जिससे यहां आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक एक अच्छा अनुभव लेकर अपने घर लौटें।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments