विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर रही है। फिल्म की कमाई हर दिन बढ़ रही है। यही वजह है कि बुधवार को इसने ओपनिंग डे से भी अधिक की कमाई कर ली है। वहीं कंगुवा अपनी बढ़त गंवाने लगी है। साउथ के सुपरस्टार सूर्या की यह फिल्म अब डिजास्टर साबित हो चुकी है।
गोधरा कांड पर बनी फिल्म को बीजेपी का समर्थन
द साबरमती रिपोर्ट फिल्म 2002 के गोधरा कांड पर बनी है। इस फिल्म की जहां राजनीतिक गलियारों में चर्चा है, वहीं हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है। इस फिल्म को बीजेपी के बड़े नेताओं, मुख्यमंत्रियों का समर्थन मिल रहा है। वहीं सूर्या और बॉबी देओल की कंगुवा दिन-ब-दिन पस्त होती जा रही है।
50 करोड़ है बजट, 10 करोड़ कमाए
धीरज सरना के डायरेक्शन में बनी द साबरमती रिपोर्ट का बजट 50 करोड़ रुपये है। इसने छह दिन में देश में 10 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। अगले महीने 5 दिसंबर को पुष्पा 2 की रिलीज हो रही है। अगर अगले 14 दिन तक फिल्म ऐसे ही टिकी रहती है तो लाइफटाइम कमाई बजट से आगे निकल जाएगी।
डिजास्टर बन चुकी है कंगुवा
शिवा के डायरेक्शन में बनी कंगुवा डिजास्टर साबित हो चुकी है। करीब 300 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म का हाल बुरा है। तमिल में ही इसके शोज में 13 प्रतिशत सीटों पर ही दर्शक नजर आ रहे हैं। हिंदी वर्जन में यह सातवें दिन 50 लाख रुपये की ही कमाई कर पाई है। हालांकि इसने देश में 62.40 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। पूरी दुनिया में इसने करीब 97.00 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की है।