लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी विक्की कौशल की फिल्म छावा की शानदार कमाई जारी है। ‘छावा’ का बजट 130 करोड़ रुपये है, जबकि इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 546.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। इसमें से सिर्फ हिंदी वर्जन में इसने 534.20 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसे महाराष्ट्र में ज्यादा पसंद किया जा रहा है, वहीं देश में भी फिल्म पसंद की जा रही है। इस तरह बजट के मुकाबले देश में ‘छावा’ ने 320.58% का मुनाफा कमाया है।
विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना स्टारर ‘छावा’ ने 29वें दिन देश में 7.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। हिंदी में 6.50 करोड़ और तेलुगू वर्जन से 75 लाख रुपये की कमाई हुई है। यह एक महीने में रिलीज फिल्मों से कहीं बेहतर है। फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज और औरंगज़ेब के बीच लड़ाई की कहानी है जिसमें संभाजी को गिरफ्तार कर औरंगज़ेब असहनीय यातनाएं देता है जिससे उनकी जान चली जाती है।