महाराष्ट्र के लातूर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं जब एक भारत श्रेष्ठ भारत की बात करता हूं तो कांग्रेस के शहजादे को बुखार चढ़ जाता है। वो लोग कहते हैं कि मोदी एक भारत की बात क्यों करता है, भारत को खंड-खंड में देखने वाले लोग पीएम पद को भी खंड-खंड में बांटना चाहते हैं। 5 साल में 5 पीएम की इनकी योजना है। यानी बारी-बारी देश को लूटना की योजना है।
इस बात से चढ़ जाता है शहजादे को बुखार.. मोदी ने लातूर में कहा
RELATED ARTICLES