More
    HomeHindi Newsचीतों की वंशवृद्धि दर दुनिया में सबसे ज्यादा.. सीएम बोले-कूनो अभ्यारण्य तक...

    चीतों की वंशवृद्धि दर दुनिया में सबसे ज्यादा.. सीएम बोले-कूनो अभ्यारण्य तक देंगे हेलीकॉप्टर सुविधा

    मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल निवास स्थित समत्व भवन में केंद्रीय वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री माननीय भूपेंद्र यादव की उपस्थिति में प्रोजेक्ट चीता की समीक्षा बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार वन्यजीवों के संरक्षण हेतु प्रतिबद्ध है। जिस उद्देश्य के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोजेक्ट चीता का शुभारंभ किया था, वह अब सार्थक रूप ले रहा है। कूनो में चीतों की वंशवृद्धि दर 80 प्रतिशत है, जो दुनिया में कहीं नहीं है। श्योपुर-मुरैना में अभ्यारण्य तक सीधे सडक़ बनाने और पर्यटकों को हेलिकाप्टर से कूनों अभ्यारण्य तक ले जाने के प्रोजेक्ट पर भी हम काम कर रहे हैं।
    चंबल में चीतों ने परिवार बढ़ाने का जो गौरव पाया
    मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा कर में कहा कि वन विभाग की समीक्षा में चंबल अंचल में रोजगार की दिशा में काम करने, खासकर चीता प्रोजेक्ट के साथ पर्यटन व रोजगार बढ़ाने को लेकर मंथन किया है। सुप्रीम कोर्ट में भी हमने एक अपील दायर की है, जिसमें चंबल अंचल में एक सफारी बनाने की अनुमति मांगी गई है। जब चीता प्रोजेक्ट की नींव रखी तब इसके पीछे का उद्देश्य पर्यटन के माध्यम से लोगों को रोजगार देने की थी।
    20 अप्रैल को कूनो से दो नर चीताओं को गांधी सागर अभ्यारण्य
    उन्होंने कहा कि चंबल में चीतों ने परिवार बढ़ाने का जो गौरव पाया है, वह विश्व में कहीं नहीं हुआ। कूनो में चीता की आबादी बढऩे का ग्रोथ रेट भी 80 फीसद से ऊपर है। मुख्यमंत्री डा. यादव ने कहा कि भारतीय आवोहवा में, चंबल की आवोहवा में चीता के परिवार बढ़े हैं। प्रोजेक्ट को हम अगले चरण में लेकर जा रहे हैं। 20 अप्रैल को हम कूनो से दो नर चीताओं को गांधी सागर अभ्यारण्य में छोडऩे जा रहे हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments