छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री की कमान संभालने के साथ ही सीएम साय कई बड़े निर्णय ले रहे है। वहीँ सीएम साय ने अपने एक बयान में कहा है कि मोदी की गारंटी के हर एक वादे को पूरा करने के लिए हमारी सरकार ने जिस तरह से तत्परता और गंभीरता दिखाई है, उससे लोगो की आस और विश्वास सरकार पर कई गुना ज्यादा बढ़ गया है।
मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ की जनता से कहा कि 18 लाख घरों के निर्माण के लिए साल 2024-25 के लिए 8,369 करोड़ रुपये का प्रावधान हमारी सरकार ने बजट में रखा है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमने शपथ ग्रहण के पश्चात हुई कैबिनेट की बैठक में सर्वप्रथम साल 2023-24 के द्वितीय अनुपूरक में 3,799 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रधानमंत्री आवास के लिए कर ली थी।अब छत्तीसगढ़ की गरीब जनता को उनका प्रधानमंत्री आवास मिलकर ही रहेगा।