ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम के बीच ट्रेंड ब्रिज के मैदान पर पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला वनडे मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बड़ी ही आसानी से इंग्लैंड की टीम को 7 विकेट से हरा दिया। 316 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा ऑस्ट्रेलिया की टीम कर रही थी जवाब में ट्रेविस हेड के नाबाद 154 और लाबुशेन की नाबाद 77 रनों की पारी की बदौलत आसानी लक्ष्य को हासिल कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया की टीम की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने प्रमुख गेंदबाजों के बिना खेल रही थी। लेकिन बल्लेबाजों ने उनकी कमी को महसूस नहीं होने दिया और बड़ी आसानी से 316 रनों के लक्ष्य का पीछा कर लिया। एक तरीके से ट्रेविस हेड और लाबुशेन की जोड़ी ने 2023 विश्व कप का फाइनल मुकाबला याद दिला दिया। इन्हीं दोनों की साझेदारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को हराते हुए 2023 विश्व कप का फाइनल मुकाबला जीत लिया था।
वहीं इंग्लैंड की टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 315 रन बनाए थे जिसमें सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने अपने बल्ले से शानदार से शानदार प्रदर्शन किया। डकेट ने 95 रन बनाए। विल जैक्स ने 62रनों की पारी खेली थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लाबुशेन ने 3/39 विकेट लिए , जो उनका सर्वश्रेष्ठ वनडे प्रदर्शन है।
क्योंकि उन्होंने पारी के अंत में स्टैंड-इन इंग्लिश कप्तान हैरी ब्रूक (31 गेंदों पर 39 रन) और जोफ़्रा आर्चर (4) को आउट किया। विल जैक्स के 62 (56) और डेब्यू करने वाले जैकब बेथेल के 35 (34) ने ऑस्ट्रेलिया को एक कठिन लक्ष्य निर्धारित करने में भूमिका निभाई।