उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त कार्यालय के अनुसार, हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ की घटना में मरने वालों की संख्या बढक़र 121 हो गई और 28 घायल हैं। इस घटना पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की धारा 105, 110, 126 (2), 223 और 238 के तहत मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर और धार्मिक कार्यक्रम के अन्य आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है जहां भगदड़ हुई थी।
हाथरस हादसे में मृतकों की संख्या 121.. सेवादार व आयोजकों पर BNN के तहत FIR
RELATED ARTICLES


