More
    HomeHindi Newsयुद्ध सम्मान राशि के 15 लाख देने की न्यूज फेक, सैनिक कल्याण...

    युद्ध सम्मान राशि के 15 लाख देने की न्यूज फेक, सैनिक कल्याण परिषद ने कहा, झांसे में न आएं

    सेना में तैनात सैनिकों एवं भूतपूर्व सैनिकों व वीर नारियों की समस्याओं के त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जिला सैनिक कल्याण परिषद बैठक हुई। जिला सैनिक अधिकारी ले. कर्नल यू.एस.रावत (से.नि.) ने आश्वस्त किया कि सैनिक कल्याण परिषद की बैठक में जो भी समस्याएं दर्ज की गई हैं उन पर यथोचित कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों को अवगत कराया कि सोशल मीडिया में युद्ध सम्मान राशि के संबंध में फेक न्यूज प्रचारित की जा रही है जिसमें 15 लाख रुपए देने की बात की गई है। उन्होंने सभी से अपेक्षा की है कि ऐसे किसी भी लिंक को क्लिक न करें तथा इस संबंध में कोई मैसेज आता है तो उस पर यकीन न करें। इस संबंध में पूर्ण जानकारी सैनिक कल्याण विभाग के कार्यालय से प्राप्त करें।
    भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गई जिसमें जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी को जिला सैनिक कल्याण परिषद की पूर्व में आयोजित बैठक में लिए गए निर्णयों एवं कार्यवाही के संबंध में अवगत कराया गया। भूतपूर्व सैनिक पूर्व अध्यक्ष राय सिंह ने कहा कि तूना-बौंठा मार्ग की स्थिति ठीक नहीं है जो क्षतिग्रस्त है। उन्होंने पूरी सडक़ को दुरुस्त करने की मांग की गई।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments