अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में बारिश की वजह से मैच का नतीजा नहीं निकल सका है और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। अफगानिस्तान की टीम ने इस मुकाबले में 274 रनों का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के टीम के सामने रखा था। जवाब में 12.5 ओवर का खेल हो गया था. उसके बाद लाहौर में बारिश ने दस्तक दे दी फिर मैच शुरू नहीं हो सका। ऑस्ट्रेलिया ने 12.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए थे।
दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड के रिजल्ट पर रहेगी अफगानिस्तान की नजर
अफगानिस्तान की टीम की बात की जाए तो अफगानिस्तान ने अपने पूरे मुकाबले खेल लिए हैं. जिनमें से एक में अफगानिस्तान को हार मिली है और एक मुकाबले में जीत मिली है और इस मुकाबले के एक अंक मिल गए हैं। अफगानिस्तान के अब तीन अंक है. अब अफगानिस्तान की टीम यह सोच रही होगी कि इंग्लैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका की टीम को एक बड़े अंतर से हरा दे ताकि नेट रन रेट में अफगानिस्तान दक्षिण अफ्रीका की टीम से आगे निकल जाए और सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ले।