मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, सीएजी रिपोर्ट में सामने आया कि अरविंद केजरीवाल के दोस्तों को शराब का काम देने से लगभग 4004 करोड़ की हानि हुई है। नकली पार्टनरशिप 1%-1% की पार्टनरशिप बड़ी कंपनियों में देकर शराब का काम दिया गया। सीएजी रिपोर्ट में घोटाले की चीजें सामने आई है जो केजरीवाल 10 सालों से छिपाकर बैठे थे।
4004 करोड़ का है शराब घोटाला.. सिरसा ने केजरीवाल पर लगाए बड़े आरोप
RELATED ARTICLES


