भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच मेलबर्न के मैदान पर खेले गए चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा। मेलबर्न के मैदान पर भारतीय टीम एक बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही थी और सिर्फ 155 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस मुकाबले में एक बार फिर से भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बाहर जाती हुई गेंद को छेड़ने गए और स्लिप में कैच आउट हो गए। और अब विराट कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी साइमन कैटिच ने चौंकाने वाला बयान दे दिया है।
किंग मर चुका है: साइमन कैटिच
दरअसल भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए तो एक बार फिर से कोहली ने वही गलती दोहराई जो गलती वह पूरी सीरीज में करते आ रहे हैं। एक बार फिर से बाहर जाती हुई गेंद पर विराट कोहली ने कवर ड्राइव लगाने का प्रयास किया लेकिन मिचेल स्टार्क की गेंद पर वह स्लिप में कैच दे बैठे। इसके बाद उस वक्त कॉमेंट्री कर रहे साइमन कैटिच ने तुरंत कहा कि “किंग मर चुका है।
विराट कोहली की अगर इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में प्रदर्शन की बात की जाए तो विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा था। लेकिन उसे छोड़ दिया जाए तो उनके बल्ले से रन नहीं निकल सके हैं। मेलबर्न टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 36 रन जरूर बनाए लेकिन फिर से वह बाहर जाती हुई गेंद पर आउट हुए।