More
    HomeHindi Newsकांग्रेस वालों की बुद्धि पर पड़ गया ताला.. 400 पार पर यह...

    कांग्रेस वालों की बुद्धि पर पड़ गया ताला.. 400 पार पर यह बोले मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मप्र के धार में कहा कि हार की हताशा में कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोग एक नई अफवाह उड़ा रहे हैं कि मोदी को 400 सीटें मिल गईं, तो वो संविधान बदल देगा। ऐसा लगता है जैसे कांग्रेस वालों की बुद्धि पर वोट बैंक का ताला पड़ गया है। अरे, इनको पता होना चाहिए कि 2014 से 2019 और 2019 से 2024 मोदी के पास एनडीए और एनडीए+ के रूप में 400 सीटों का समर्थन तो था ही।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments