भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साल 2025 का समापन शानदार अंदाज में किया है। मंगलवार (30 दिसंबर 2025) को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पांचवें और अंतिम टी20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 15 रनों से हराकर सीरीज 5-0 से अपने नाम कर ली।
मैच का रोमांच: कप्तान की साहसी पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही। स्मृति मंधाना को आराम दिया गया था और उनकी जगह डेब्यू करने वाली गुनालन कमलिनी (12) और इन-फॉर्म शेफाली वर्मा (5) जल्दी पवेलियन लौट गईं। एक समय भारत ने 77 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे।
ऐसी मुश्किल घड़ी में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 43 गेंदों पर 68 रनों (9 चौके, 1 छक्का) की शानदार पारी खेली। अंत में अरुंधति रेड्डी ने महज 11 गेंदों पर नाबाद 27 रन ठोककर भारत का स्कोर 175/7 तक पहुँचाया।
श्रीलंका का पलटवार और भारतीय गेंदबाजों का दम
176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने हसिनी परेरा (65) और इमेशा दुलानी (50) के बीच 79 रनों की साझेदारी के दम पर भारत को कड़ी चुनौती दी। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने डेथ ओवरों में शानदार वापसी की:
- दीप्ति शर्मा का विश्व रिकॉर्ड: दीप्ति ने निलाक्षिका सिल्वा को आउट कर महिला टी20ई में अपना 152वां विकेट लिया और ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट्ट को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की नंबर-1 टी20 गेंदबाज बन गईं।
- अमनजोत और अरुंधति: अमनजोत कौर ने दुलानी का विकेट लेकर खतरनाक दिख रही साझेदारी को तोड़ा, जबकि अरुंधति ने श्रीलंकाई कप्तान चमारी अट्टापट्टू (2) को शुरुआत में ही आउट कर दिया था। श्रीलंका की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 160/7 ही बना सकी।
सीरीज के स्टार और उपलब्धियां
- शेफाली वर्मा: पूरी सीरीज में 241 रन बनाने वाली शेफाली को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
- ऐतिहासिक जीत: यह पहली बार है जब भारतीय महिला टीम ने घरेलू मैदान पर किसी द्विपक्षीय टी20 सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप किया है।
- अगला मिशन: भारतीय खिलाड़ी अब 9 जनवरी 2026 से शुरू होने वाले महिला प्रीमियर लीग (WPL) में नजर आएंगी।
स्कोरकार्ड: भारत 175/7 (हरमनप्रीत 68, अरुंधति 27*) ने श्रीलंका 160/7 (हसिनी 65, दीप्ति 1/28) को 15 रनों से हराया।


