लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद एक जून को आए एक्जिट पोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर एक बार सरकार बनने की उम्मीद है। ऐसे में मोदी सरकार के तीसरी बार आने पर शेयर बाजार भी झूम उठा है। आज शेयर खुलने के साथ ही बंपर तेजी देखी गई। बीएसई सेंसेक्स करीब 200 अंकों के ऊपर 2621 पर खुला। वहीं निफ्टी 807 अंक के ऊपर खुला है। सेंसेक्स अभी 76,044.82 के स्तर पर चल रहा है। शेयर बाजार की यह खुशी पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बन रही सरकार के अनुमान के आधार पर है।
पिछले सप्ताह थी गिरावट
वहीं रुपए के दाम भी डॉलर की तुलना में बेहतर हुए हैं। रुपए की कीमतों में 0.47 प्रतिशत का सुधार हुआ है। शेयर बाजार में पिछले सप्ताह गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि यह गिरावट शुक्रवार को थम गई थी। बैंकों और पेट्रोलियम कंपनियों के शेयरों में खरीदारी आने से सेंसेक्स 75 अंक यानि 0.10 प्रतिशत बढक़र 73,931 पर बंद हुआ था। पिछले दिनों सट्टा बाजार में यह कयास थे कि एनडीए और इंडिया गठबंधन में संभवत: टक्कर देखने को मिल सकती है। इसी के अनुमान के आधार पर सरकार को लेकर असमंजस का माहौल था। लेकिन अब एक्जिट पोल ने कुछ हद तक तस्वीर स्पष्ट कर दी है। सभी पोलों के मुताबिक एनडीए गठबंधन 350 के पार जाते दिख रहा है तो इंडिया गठबंधन 150 के आसपास सिमटने के आसार हैं। बहरहाल वोटों की गिनती 4 जून यानि कि कल होगी, जिसके बाद पूरी तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी।