राजस्थान के दौसा स्थित पावर सब स्टेशन में आग लग गई। यहां पड़ रही प्रचंड गर्मी के कारण यह स्थिति बनी। 220 ग्रेड सब स्टेशन के एसई महेंद्र नागर ने बताया कि इस सब स्टेशन से 132 तुंगा की सप्लाई की जा रही थी। अधिक तापमान बढ़ जाने के कारण आग लग गई जिस वजह से दौसा लोकल, नांगल राजावतान और 132 तुंगा की सप्लाई भी कुछ समय तक बाधित रही।
गर्मी इतनी कि धधक उठा सब स्टेशन.. राजस्थान में यहां हुआ हादसा
RELATED ARTICLES