More
    HomeHindi NewsEntertainmentशादी की खुशी हल्दी की रस्म में खत्म.. 'भूल चूक माफ' है...

    शादी की खुशी हल्दी की रस्म में खत्म.. ‘भूल चूक माफ’ है रोमांटिक कॉमेडी

    अभिनेता राजकुमार राव और वामिका गब्बी की आने वाली फिल्म भूल चूक माफ का टीजर रिलीज हो गया है। रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में राजकुमार राव अपने खास अंदाज में सबको गुदगुदाते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को स्त्री 2 प्रोड्यूसर दिनेश विजान लेकर आए हैं। फिल्म में एक बार फिर से राजकुमार राव दर्शकों का दिल जीतने आ रहे हैं। एक छोटे शहर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में भरपूर मसाला दिख रहा है, जो लोगों को सिनेमाघरों तक खींचने का दम रखती है।

    शादी में कुछ तो झोल है

    राजकुमार राव और वामिका गब्बू की लव स्टोरी जैसे-तैसे शादी तक पहुंच जाती है, लेकिन ये शादी हल्दी तक ही आकर सिमट जा रही है। राजकुमार राव की शादी में कुछ ने कुछ तो बड़ा अड़ंगा आता रहता है। राजकुमार राव हर बार सोते हैं और उठकर देखते हैं तो पाते हैं कि उनकी हल्दी की ही तैयारी हो रही होती है। इस पर राजकुमार झल्ला जाते हैं और कहते हैं फिर वही हल्दी। मैडॉक फिल्म्स की भूल चूक माफ इसी साल 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होने जा रही है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments