राजस्थान के सवाई माधोपुर में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। लगातार बारिश से जमीन का बड़ा हिस्सा धंस गया है, जिससे विशाल खाई बन गई। जड़ावता गांव के पास सूरवाल बांध के ओवरफ्लो होने से पानी के तेज बहाव ने जमीन को बुरी तरह से काट दिया। यह खाई लगभग 55 फीट गहरी बताई जा रही है।


