More
    HomeHindi Newsपूर्व PM की हत्‍या की अफवाह पर गरजीं बहन, इमरान खान का...

    पूर्व PM की हत्‍या की अफवाह पर गरजीं बहन, इमरान खान का एक बाल भी छूने का साहस नहीं

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक इमरान खान की हत्‍या को लेकर जेल के अंदर से गंभीर अफवाहें फैलने के बाद, उनकी बहन अलीमा खान (Aleema Khan) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ चेतावनी दी है कि मौजूदा शहबाज शरीफ सरकार उनके भाई को कोई नुकसान पहुंचाने का साहस नहीं कर सकती।


    अफवाहों की पृष्ठभूमि

    • पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया और अनौपचारिक सूत्रों के माध्यम से यह अफवाह फैल रही थी कि अदियाला जेल में बंद इमरान खान के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर खतरे हैं। कुछ रिपोर्ट्स में उनकी जान को खतरा होने तक की बात कही गई।
    • ये अफवाहें तब उड़ीं जब पीटीआई कार्यकर्ताओं ने इमरान खान को जेल से तत्काल रिहा करने की मांग करते हुए देशभर में विरोध प्रदर्शन तेज कर दिए।

    अलीमा खान का आक्रामक रुख

    अफवाहों पर लगाम लगाने और सरकार को सीधे चेतावनी देने के लिए अलीमा खान मीडिया के सामने आईं। उन्होंने शहबाज शरीफ सरकार को दो टूक कहा, “वह (शहबाज शरीफ सरकार) इमरान खान के सिर का एक बाल भी छूने का साहस नहीं कर सकते।” उनका बयान स्पष्ट करता है कि इमरान खान को नुकसान पहुँचाने की किसी भी कोशिश का पीटीआई कड़ा विरोध करेगी। अलीमा खान ने कहा कि उन्हें देश की सर्वोच्च न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है कि वह जल्द ही उनके भाई को न्याय दिलाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि अदालतें इमरान खान को उन सभी मामलों से बरी कर देंगी जिनमें उन्हें राजनीतिक प्रतिशोध के तहत फँसाया गया है। उन्होंने पीटीआई कार्यकर्ताओं और समर्थकों से शांत रहने और देश के कानूनी और संवैधानिक संस्थानों में विश्वास बनाए रखने की अपील की।

    राजनीतिक तनाव

    इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से ही पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता बनी हुई है। इमरान खान पर तोशाखाना मामले सहित कई अन्य केस चल रहे हैं, जिनकी सुनवाई जेल परिसर में ही की जा रही है, जिसे लेकर पीटीआई लगातार आपत्ति जता रही है। शहबाज शरीफ सरकार या जेल प्रशासन ने इमरान खान की सेहत से जुड़ी अफवाहों पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, जिससे लोगों में चिंता और बढ़ गई है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments