Friday, July 5, 2024
HomeHindi Newsसिराज और अर्शदीप का खराब फॉर्म बढ़ा रहा टीम इंडिया की मुश्किलें

सिराज और अर्शदीप का खराब फॉर्म बढ़ा रहा टीम इंडिया की मुश्किलें

भारत में इस वक्त आईपीएल खेला जा रहा है। आईपीएल के ठीक बाद t20 विश्व कप का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाना है। और इस t20 विश्व कप के लिए जल्द ही भारत की टीम का ऐलान भी होने वाला है। लेकिन इस T20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है।

क्योंकि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को भारत के तीन तेज गेंदबाजों के रूप में देखा जा रहा है। लेकिन बुमराह को छोड़ दिया जाए तो अर्शदीप सिंह और सिराज के खराब फॉर्म ने टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा दी है।

अर्शदीप सिंह और सिराज के खराब फॉर्म ने अब तक किया है निराश

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के लिए खेलने वाले मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में बेहद निराशाजनक रहा है। मोहम्मद सिराज अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के लिए इस साल 7 मुकाबले खेल चुके हैं। और इन सात मुकाबले में सिराज सिर्फ पांच विकेट ही हासिल कर सके हैं, और उनकी इकॉनमी 10.34 है।

वहीं दूसरी ओर अर्शदीप सिंह के आंकड़े देखे जाएं तो आठ मुकाबले अर्शदीप सिंह ने इस साल आईपीएल में खेले हैं और सिर्फ 10 विकेट ही हासिल कर सके हैं। अर्शदीप सिंह की इकॉनमी 9.40 है। यानी अर्शदीप सिंह विकेट भी हासिल नहीं कर पा रहे हैं और रनों पर अंकुश भी नहीं लग पा रहे हैं। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों का खराब फार्म भारतीय टीम की चिंता बढ़ा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments