More
    HomeHindi NewsDelhi Newsदिल्ली-देहरादून हाईवे का पहला फेज पूरा.. बागपत पहुंचने में लगेगा अब इतना...

    दिल्ली-देहरादून हाईवे का पहला फेज पूरा.. बागपत पहुंचने में लगेगा अब इतना समय

    दिल्ली-देहरादून हाइवे के पहले फेज का काम अब पूरा हो चुका है। इस हाईवे से दिल्ली से बागपत जाने वालों को बेहद सुविधा होगी। अक्षरधाम मंदिर से लेकर बागपत तक की दूरी लगभग 32 किमी है, जिसे तय करने में महज 25-30 मिनट ही लगेंगे। इससे जहां दिल्ली से सीधे बागपत जाने वालों को तो फायदा होगा तो वहीं करावल नगर और मुस्तफाबाद विधानसभा के तहत आने वाली कॉलोनियों में रहने वाले लाखों लोगों की आवाजाही आसान हो जाएगी।

    एक हिस्सा जमीन पर तो दूसरा एलिवेटेड हाइवे

    अक्षरधाम मंदिर से गीता कॉलोनी श्मशान घाट तक हाइवे का पूरा हिस्सा जमीन पर है, जबकि श्मशान घाट से वजीराबाद पीटीएस के पास तक एलिवेटेड हाइवे बनाया गया है। पीटीएस से लेकर आगे यूपी बार्डर तक हाइवे का एक बड़ा हिस्सा जमीन पर बनाया गया है। हाइवे के ऐलिवेटेड हिस्से पर लाइट वीकल के लिए 100 किमी प्रति घंटा और हैवी वीकल के लिए 80 किमी प्रति घंटा की स्पीड निर्धारित है। हाइवे के ऊपर से जब गाडिय़ां इतनी तेज निकलेंगी तो हाइवे के दोनों तरफ बसी कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को शोर से दिक्कत न तो, इसके लिए दोनों तरफ साउंड प्रूफ बैरियर लगाए गए हैं। हाइवे पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

    एग्जिट और एंट्री की सुविधा

    हाईवे पर गामड़ी पांचवां पुश्ता और कैथवाड़ा पर एग्जिट और एंट्री की सुविधा उपलब्ध है। बागपत की तरफ से आने वाले जिन लोगों को नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली, कश्मीरी गेट बस अड्डा या सेंट्रल दिल्ली जाना है वे, गांमड़ी पांचवां पुश्ते पर हाइवे से नीचे उतरकर अपना आगे का सफर तय कर सकते हैं। यमुनापार के साथ नोएडा से आने वाले जिन लोगों को आउटर रिंग रोड होते हुए रोहिणी, पीतमपुरा के अलावा हरियाणा जाना है, यह नया हाइवे उन्हें हनुमान मंदिर और मजनूं का टीला पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से बचाएगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments