भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का पहला दिन का खेल खत्म हो चुका है। और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे टेस्ट मैच में अच्छा कमबैक किया है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक वक्त पर दो विकेट के नुकसान पर 237 रन था लेकिन उसके बाद बुमराह ने टीम इंडिया का कमबैक कर दिया है।
ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से 4 खिलाड़ियों ने जड़े शानदार अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया की टीम की बात की जाए तो इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के चार बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतक जड़े हैं। ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर के चारों बल्लेबाज जिसमें डेब्यू करने वाले सैम कॉन्सटास, उस्मान ख्वाजा,मार्न्स लाबुशेन और स्टीव स्मिथ शामिल है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम की ओर से सैम कॉन्सटास ने 60,उस्मान ख्वाजा ने 57,लाबुशेन ने 72 और स्मिथ नाबाद 68 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आज के दिन शानदार बल्लेबाजी की और टीम इंडिया को बैकफुट पर रखा।