More
    HomeHindi Newsअश्विन- जडेजा की बल्लेबाजी की बदौलत भारत के नाम रहा पहला दिन

    अश्विन- जडेजा की बल्लेबाजी की बदौलत भारत के नाम रहा पहला दिन

    भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच चेन्नई के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज पहले टेस्ट मैच का पहला दिन का खेल समाप्त हुआ और भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिए हैं। खेल खत्म होने तक रविचंद्रन अश्विन 102 और रविंद्र जडेजा 86 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। एक तरह से रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की नाबाद 195 रनों की साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम ने शानदार कमबैक किया है।

    भारतीय टीम इस टेस्ट मैच में बुरी तरह से संघर्ष कर रही थी और भारतीय टीम के शुरुआती 6 विकेट 144 रनों के भीतर गिर गए थे। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली समेत पूरा टॉप ऑर्डर आउट हो चुका था। उसके बाद रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की और भारतीय टीम को उस स्कोर तक पहुंचा दिया है जहां से भारतीय टीम इस मुकाबले को बड़ी आसानी से जीत सकती है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments