जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सभा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि धरती के स्वर्ग पर आने का ये अहसास ये अनुभूति शब्दों से परे है। ये वो नया जम्मू कश्मीर है, जिसका इंतजार हम सभी को कई दशकों से था। ये वो नया जम्मू कश्मीर है, जिसके लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया था। इस नए जम्मू कश्मीर की आंखों में भविष्य की चमक है। इस नए जम्मू कश्मीर के इरादों में चुनौतियों को पार करने का हौसला है। जम्मू कश्मीर को 2 एम्स मिलने वाले हैं। यहां खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है।
धरती के स्वर्ग पर आने का अहसास शब्दों से परे.. मोदी ने कहा-ये है नया कश्मीर
RELATED ARTICLES