इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला तूफानी रहा। सनराइजर्स की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 286 रन का स्कोर खड़ा किया था। ईशान किशन ने शतकीय पारी खेली। जवाब में राजस्थान की टीम 242 रन ही बना पाई और 44 रन से हार का सामना करना पड़ा। 18वें सीजन के दूसरे ही मैच में रोमांच की सारे हदें पार हो गई। मैच में दोनों पारियों को मिलाकर रिकॉर्ड 528 रन बने। आईपीएल में इतिहास में यह दूसरा मैच का सबसे बड़ा टोटल बना है। इससे पहले सबसे ज्यादा सनराइजर्स और आरसीबी के बीच आईपीएल 2024 में 549 रन बने थे।
ईशान ने 45 गेंदों में ठोका शतक
मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने इस हार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अपने डेब्यू मैच में शतक ठोक कर अपनी उपयोगिता साबित कर दी। ईशान ने सिर्फ 45 गेंद में अपना शतक पूरा किया। वे इस लीग में सनराइजर्स के लिए शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बने। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सिमरजीत सिंह ने पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल और फिर कप्तान रियान पराग को आउट कर राजस्थान को पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया। इन दो विकेट के बाद राजस्थान की टीम मैच में पूरी तरह से पिछड़ गई। राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन ने चोट के बावजूद 37 गेंद में 66 रनों की पारी खेली। ध्रुव जुरेल ने राजस्थान के लिए 35 गेंद में 6 छक्के और 5 चौके की मदद से 70 रनों की पारी खेली।