चक्रवाती तूफान दाना के 24-25 अक्टूबर के बीच ओडिशा-पश्चिम बंगाल तट से टकराने की संभावना है। ओडिशा के भद्रक के धामरा में तेज हवा और बारिश के साथ मौसम परिवर्तन देखा गया। पश्चिम बंगाल के दीघा बीच में ऊंची लहरें उठती दिखी हैं। बंगाल-ओडिशा समेत कई राज्यों में 24-25 अक्टूबर को भारी बारिश होने की संभावना है।
चक्रवाती तूफान दाना का दिखने लगा असर.. समुद्र में उठी लहरें, चल रही तेज हवा
RELATED ARTICLES