जान अब्राहिम की ‘द डिप्लोमैट’ होली के दिन रिलीज हुई है। इस फिल्म ने पहले दिन देश में 4.00 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। यह उम्मीदों से कहीं अधिक है। उम्मीद थी कि होली और रमजान के कारण कम कमाई होगी लेकिन पहले दिन ही इस फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई की है। ऐसे में अब संभावना यही है कि वीकेंड तक इसकी कमाई बढ़ेगी। खासकर करीब एक महीने पुरानी हो चुकी ‘छावा’ के बाद दर्शकों के लिए जॉन की फिल्म एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकती है। इस फिल्म का बजट 20 करोड़ बताया जा रहा है।
‘द डिप्लोमैट’ देशभक्ति जॉनर की फिल्म है। जॉन अब्राहम ने पिछले कुछ साल में देशभक्ति के दम पर दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाई है। ‘मद्रास कैफे’ से लेकर ‘सत्यमेव जयते’ और ‘बाटला हाउस’ तक बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं। ‘द डिप्लोमैट’ में भी जॉन अब्राहम ने एक ऐसा ही किरदार निभाया है। वह भारतीय राजनयिक जेपी सिंह की भूमिका में हैं। फिल्म में शारिब हाशमी, सादिया खतीब, कुमुद मिश्रा और रेवती भी हैं।