भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच पुणे के मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 113 रनों की हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम के सामने 359 रनों का लक्ष्य था जवाब में भारत की टीम 245 रनों पर ऑल आउट हो गई। पुणे टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट कोहली सिर्फ एक रन बनाकर बोल्ड हो गए थे। तो दूसरी पारी में उन्होंने 17 रन बनाए लेकिन इस बार विराट कोहली खराब निर्णय का शिकार बने।
अंपायर्स कॉल की वजह से गलत तरीके से आउट हुए कोहली
पुणे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में मिचेल सैंटनर गेंदबाजी कर रहे थे और विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी मिशेल सैंटनर की एक गेंद लेग स्टंप पर क्लिक कर रही थी और अंपायर ने अपना निर्णय आउट करार दिया। विराट कोहली ने रिव्यू करने का फैसला किया और रिव्यू में पता चला की गेंद लेग स्टंप पर क्लिक कर रही है लेकिन विराट कोहली को इस वजह से आउट करार दिया गया क्योंकि अंपायर ने अपना निर्णय आउट दिया था। अगर अंपायर अपना निर्णय नॉट आउट देता तो विराट कोहली बच सकते थे और उन्हें नॉट आउट दिया जाताज लेकिन एक बार फिर से अंपायर्स कॉल की बली विराट कोहली चढ़ गए और आउट होकर पवेलियन लौट गए। पवेलियन जाते वक्त विराट कोहली ने काफी निराशा भी जाहिर की और गुस्सा भी निकाला लेकिन इससे नतीजा नहीं बदला।