Monday, July 8, 2024
HomeHindi Newsसाधारण परिवार की बेटी का कमाल,गेट की परीक्षा में हासिल की दूसरी...

साधारण परिवार की बेटी का कमाल,गेट की परीक्षा में हासिल की दूसरी रैंक

सफलता कभी भी किसी संसाधन की मोहताज नहीं होती है। इस बात को सच साबित कर दिखाया है उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली प्रियांशी विश्नोई ने जिन्होंने पूरे देश में गेट की परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल की है।आइये जानते हैं प्रियांशी की सफलता की कहानी।

कौन है प्रियांशी विश्नोई ?

शुगर मिल के कर्मचारी प्रदीप विश्नोई की बेटी प्रियांशी विश्नोई ने GATE Exam 2024 में ऑल इंडिया सेकेंड रैंक हासिल की है. प्रियांशी ने 10वीं और 12वीं मधुर मेमोरियल पब्लिक स्कूल स्योहारा से की. इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के दयाल सिंह कॉलेज से साल 2015-2018 के बीच बीएससी ऑनर्स की पढ़ाई की. इसके बाद आईआईटी मद्रास, चेन्नई से केमेस्ट्री में साल 2018-2020 में एमएससी की डिग्री हासिल की.

प्रियांशी ने पहले सितंबर 2020 से जनवरी 2023 तक एड-टेक कंपनी बायजूज़ में एसोसिएट/सीनियर एसोसिएट कंटेंट डेवलपर के रूप में भी नौकरी की थी. उन्होंने बताया कि मैंने GATE (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) की तैयारी के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी थी.

बता दें कि प्रियांशी स्योहारा बिजनौर जिले में रहती हैं. उनके पिता स्योहारा शुगर मिल में काम करते थे. अपनी नौकरी छोड़ने के बाद, वह अपने गृहनगर स्योहारा चली आई और GATE की तैयारी करने लगीं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments