More
    HomeHindi NewsEntertainmentजलियांवाला बाग हत्याकांड से उठेगा पर्दा.. जानें कब रिलीज होगी 'द वेकिंग...

    जलियांवाला बाग हत्याकांड से उठेगा पर्दा.. जानें कब रिलीज होगी ‘द वेकिंग ऑफ ए नेशन’

    निखिल आडवाणी के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज द वेकिंग ऑफ ए नेशन आजादी के दौर की कहानी बयां करती है। यह डोमिनिक लैपिएरे और लैरी कॉलिन्स की किताब पर आधारित है ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर भारतीय इतिहास का एक और अध्याय वेब सीरीज में आने वाला है। जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी पर आधारित ये सीरीज द वेकिंग ऑफ ए नेशन है, जिसका टीजर रिलीज हो गया है। इसका डायरेक्शन राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके और इंटरनेशनल एमी अवॉड्र्स में नॉमिनेशन पाने वाले राम माधवानी ने किया है। इसमें 13 अप्रैल 1919 की वह दर्दनाक वाकया है जिसमें जलियांवाला बाग में अंग्रेजी हुकूमत ने अपना सबसे नृशंस चेहरा दिखाया था। यह सीरीज उस साजिश और सच से पर्दा उठाएगी, जिससे अब तक भारतीय अनजान हैं।

    हत्याकांड को ब्रिटिश साजिश का नाम दिया गया

    द वेकिंग ऑफ ए नेशन में वकील कांतिलाल साहनी की कहानी है जो कोर्टरूम में हत्याकांड को साजिश बताते हुए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं। कांतिलाल के रूप में तारुक रैना नस्लवाद, उन्मूलन और सच्चाई की लड़ाई लड़ते हुए दिखाई देते हैं। इस हत्याकांड को ब्रिटिश साजिश का नाम दिया गया है।

    कब और कहां होगी रिलीज

    मेकर्स ने वेब सीरीज के स्ट्रीमिंग की तारीख का भी ऐलान कर दिया है। द वेकिंग ऑफ ए नेशन ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर 7 मार्च को स्ट्रीम होगा। सीरीज में तारुक रैना, निकिता दत्ता, साहिल मेहता, भावशील सिंह, एलेक्स रीस और पॉल मैकइवान प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इसकी कहानी शांतनु श्रीवास्तव, शत्रुजीत नाथ और राम माधवानी ने मिलकर लिखी है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments