More
    HomeHindi NewsBusinessदेश को दिवाली पर मिलेगा बड़ा तोहफा.. नौकरी पर मोदी का यह...

    देश को दिवाली पर मिलेगा बड़ा तोहफा.. नौकरी पर मोदी का यह ऐलान

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस दीवाली देशवासियों के लिए एक बड़ी खबर आने वाली है। इस दीपावली से जीएसटी में हम रिफार्म करने वाले हैं। इसके लिए एक हाई लेवल कमेटी गठित कर दी गई है। मोदी ने एक और बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि आज से एक नई योजना हम शुरू कर रहे हैं। विकसित भारत रोजगार योजना से पहली नौकरी पाने वाले युवा को 15 हजार रुपए दिए जाएंगे। नौकरी देने वाली कंपनी को भी इन्सेंटिव दिया जाएगा। इस योजना से साढ़े 3 करोड़ युवा लाभान्वित होंगे। मोदी ने कहा कि यह एक लाख करोड़ रुपये की योजना है, जो रोजगार और विकसित भारत की दिशा में भारत को बहुत आगे ले जाएंगे। यह योजना आज से ही लागू हो रही है।

    देशवासियों का एक ही मंत्र होना चाहिए-समृद्ध भारत

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज 140 करोड़ देशवासियों का एक ही मंत्र होना चाहिए-समृद्ध भारत। अगर कोटि-कोटि लोगों के बलिदान से स्वतंत्र भारत हो सकता है तो कोटि-कोटि लोगों के संकल्प से, आत्मनिर्भर बनने से, वोकल फॉर लोकल की बात करने से समृद्ध भारत भी बन सकता है। वो पीढ़ी स्वतंत्र भारत के लिए खप गई थी और यह पीढ़ी समृद्ध भारत के लिए नए कदम उठाए, यही समय की मांग है।

    स्पेस सेक्टर का कमाल तो हर देशवासी देख रहा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्पेस सेक्टर का कमाल तो हर देशवासी देख रहा है। हमारे देश के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला स्पेस स्टेशन से लौट चुके हैं और आने वाले कुछ दिनों में भारत आ रहे हैं। हम स्पेस में भी अपने दम पर आत्मनिर्भर भारत गगनयान की तैयारी कर रहे हैं। हम अपना स्पेस स्टेशन बनाने की दिशा में हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments