बिहार के पटना में जेपी गंगा पथ पुल का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चार दिन पहले यानि 10 अप्रैल, 2025 को किया था। बताया जाता है कि उसमें अब दरार आ गई है। यह दरार पुल के दीदारगंज के पास पिलर नंबर ए-3 के पास देखी गई है और यह गंगा पथ के दोनों लेन तक फैली हुई बताई जा रही है। इस पुल की कुल लागत 3831 करोड़ रुपये है। उद्घाटन के महज दो से तीन दिन के भीतर ही दरार आने से पुल की गुणवत्ता और निर्माण पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार, दरार दिखने के बाद इसे भरने का प्रयास भी किया गया है।
पहले भी कई पुल बनने के पहले ही धराशायी हो चुके
इस घटना को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई हैं, जिसमें विपक्ष सरकार पर जल्दबाजी में उद्घाटन करने और गुणवत्ता पर ध्यान न देने का आरोप लगा रहा है। पथ निर्माण विभाग ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। यह घटना बिहार में पुलों के निर्माण और उनकी गुणवत्ता को लेकर पहले से उठे सवालों को और गहरा कर रही है। इससे पहले भी कई पुल बनने के पहले ही धराशायी हो चुके हैं। ऐसे में सरकार पर तो सवाल उठ रहे हैं, जिम्मेदारों की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में है।


