More
    HomeSportsBGT SeriesWTC फाइनल में तबाही मचाने वाले गेंदबाज की ऑस्ट्रेलियाई टीम में हुई...

    WTC फाइनल में तबाही मचाने वाले गेंदबाज की ऑस्ट्रेलियाई टीम में हुई वापसी

    भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 6 दिसंबर यानी कल से एडिलेड के मैदान पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना हैं। ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट मैच से एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। और इस प्लेइंग 11 में एक ऐसे तेज गेंदबाज की वापसी हुई है जिसने भारत के खिलाफ साल 2023 में ओवल के मैदान पर खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी का विकेट हासिल किया था।

    हेजलवुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर इस खिलाड़ी को किया गया टीम में शामिल

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी जो प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया उसमें स्कॉट बोलैंड को टीम में शामिल किया गया है। 18 महीने के बाद स्कॉट बोलैंड की ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम में वापसी हो रही है। स्कॉट बोलैंड ने भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेले हैं और कुल 5 विकेट हासिल किये हैं। जून माह में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भी बोलैंड की खतरनाक गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। और एक बार फिर से उनकी टीम में वापसी हो गई है।

    एडिलेड टेस्ट मैच के लिए कुछ इस तरह की है ऑस्ट्रेलिया की टीम

    उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments