ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की टीम के बीच हाल ही में ब्रिस्बेन के गाबा के मैदान पर टेस्ट मैच खेला गया। इस टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम के युवा तेज गेंदबाज शमर जोसेफ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को अकेले अपनी दम पर हरा दिया। शमर जोसफ की घातक गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज की टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 8 रनों से हरा दिया।
वेस्टइंडीज की टीम के युवा तेज गेंदबाज की जमकर तारीफ हो रही है। और अब सोशल मीडिया पर ख़बरें आ रही हैं कि शमर जोसफ की एंट्री आईपीएल की सबसे बेहतरीन फैन बेस फ्रेंचाइजी में से एक रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम में हो सकती है।
दरअसल रिपोर्ट्स के अनुसार अब आरसीबी की निगाहें शमर जोसेफ पर आकर टिक चुकी है। ऐसे में अगर टॉम कर्रन या लॉकी फर्ग्यूसन चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो जाते हैं तो आरसीबी सबसे पहले शमर जोसेफ को अपनी टीम में शामिल कर सकती है। आपको बता दें कि आरसीबी का बॉलिंग अटैक थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है और उन्हें अपनी टीम में एक घातक तेज गेंदबाज़ की जरूरत है तो ऐसे में जोसेफ एक अच्छी पिक हो सकते हैं। ये कैरेबियाई गेंदबाज़ 150 Kph की स्पीड से गेंद फेंककर बल्लेबाज़ के होश उड़ा सकता है।