उप्र के बरेली के बिशारतगंज थाना क्षेत्र में आंवला-अलीगंज रोड पर एथेनॉल प्लांट का बॉयलर जोरदार धमाके के साथ फट गया। इससे आसपास का इलाका दहल गया। प्लांट में आग लग गई और बॉयलर की भारीभरकम कैप हवा में उडक़र करीब चार सौ मीटर दूर खेत में जाकर गिरा। इससे खेतों में काम कर रहे किसान भाग खड़े हुए और एक किसान घायल हो गया। धमाका इतनी तेज था कि पास के गांव इस्माइलपुर में घरों की दीवार तक हिल गईं। घटना के दौरान प्रबंधन के लोग वहां से गायब हो गए। फायर ब्रिगेड की सात गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया। इस घटना में प्लांट में काम कर रहे दो मजदूर झुलसे हैं, जिनका उपचार बरेली के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। यह एथेनॉल जिंदल ग्रुप का है जो नवनिर्मित है।
ओवरहीट की वजह से हादसा
जिंदल ग्रुप ने एसएनजे बायो प्रोडक्टस नाम से एथेनॉल प्लांट बनाया है। ओवरहीट होने से प्लांट में आग लग गई और तेज धमाके के साथ बॉयलर फट गया। बॉयलर की कैप करीब चार सौ मीटर दूर गेहूं के खेत में जा गिरी। इसके टुकड़े इधर-उधर बिखर गए। खेत पर काम कर रहे इस्माइलपुर निवासी किसान कुंभकरण भागते वक्त गिरकर घायल हो गए। बॉयलर के पास काम कर रहे अलीगंज के पांडी गांव निवासी मजदूर आदेश व चंद्रेश झुलस गए। अधिकारियों ने मौके पर एथनॉल भंडारण टैंकों को काफी देर तक पानी डालकर ठंडा कराया। डर था कि गर्माहट से उन टैंकों में भाप बनकर धमाका न हो जाए।