भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच नागपुर के मैदान पर पहला वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। इस पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। लेकिन जब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के वक्त भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया तो उसमें विराट कोहली का नाम नहीं था तो हर कोई हैरान हो गया। लेकिन रोहित शर्मा ने जब इसके आगे वजह बताई तो पता चला कि इस वजह से विराट कोहली पहले वनडे मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं।
विराट कोहली को प्रैक्टिस के दौरान घुटने में लगी चोट
भारतीय टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली पहले वनडे मुकाबले से एक दिन पहले अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए हैं। दाएं घुटने में विराट कोहली को चोट आई है इसी वजह से इस वनडे मुकाबले में विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं और यह भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका है। रोहित शर्मा ने टॉस के वक्त यह बता दिया है कि दुर्भाग्य वश विराट कोहली इस मुकाबले में चोट की वजह से नहीं खेल रहे हैं।