दिल्ली के विधानसभा चुनाव की लड़ाई और तीखी होते जा रही है। आप और भाजपा में जिस तरह वार-पलटवार चल रहा है, उसे देखकर लगता है कि दोनों पार्टियों कोई मौका नहीं छोड़ते चाहतीं। आप जहां सोशल मीडिया पर लगातार भाजपा के खिलाफ कैंपेन चला रही है तो भाजपा भी उसे आप-दा बताते हुए लगातार मुहिम में जुटी हुई है। ऐसे में पोस्ट बार तो चल ही रहा है, फिल्मी सीन को इधर-उधर कर एक दूसरे को गुंडा-मवाली और भ्रष्टाचारी बताने की और भी दोनों पार्टियों में होड़ मची हुई है।
भाजपा के यह कैंपेन
- भाजपा ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें मुन्नाभाई बने केजरीवाल और सर्किट बने मनीष सिसोदिया को दिखाया गया है। दोनों भाजपा के मेनिफेस्टो पर बात कर रहे हैं।
- एक पोस्टर और जारी किया है जिसमें केजरीवाल को भ्रष्टाचार मिटाने का दावा करते हुए उनके भ्रष्टाचार गिनाए गए हैं।
- भाजपा ने एक इंटरव्यू भी दिखाया है जिसमें केजरीवाल समेत सीएम आतिशी मनीष सिसोदिया दिखाई दे रहे हैं। इसमें इंटरव्यू देने वाले छात्र आप का भ्रष्टाचार और खामियां बताते नजर आ रहा है।
- भाजपा का एक और वीडियो है जिसमें गरीब महिलाओं को ढाई हजार प्रतिमाह और 500 में सिलेंडर देने का वादा किया जा रहा है।
- एक पोस्टर और जारी किया है जिसमें गुंडों और अपराधियों से भरी आपदा गैंग को दिखाया गया है। इसमें लिखा गया है कि केजरीवाल ने शीश महल में महिला संसद को पिटवाया। इसके अलावा दिल्ली दंगों के आरोपी, समर्थक और उगाही करने वालों को भी टिकट देने का आरोप भाजपा ने लगाया है।
आप का आक्रामक कैंपेन
- आम आदमी पार्टी भी लगातार आक्रामक कैंपेन चला रही है। उसने एक वीडियो जारी किया है जिसमें दिल्ली का रावण कौन है? यह बताया गया है। एनीमेशन कैरेक्टर के रूप में आप ने रामायण के सीन को दिखाते हुए रावण कौन है और और दिल्ली पर कैसे अत्याचार किए जा रहे हैं, यह दिखाया गया है।
- आप ने सीएम योगी पर भी कटाक्ष किया है और पोस्टर जारी कर कहा है कि फेंकने में तो योगीजी अपने गुरुजी से आगे निकल गए।
- आप ने योगी का एक पोस्टर भी रिलीज किया है जिसमें लिखा है कि यूपी का बंटाधार, झूठ की टोकरी लेकर दिल्ली पधारे गालीबाजों के उस्ताद।
- एक और पोस्टर जारी किया गया है जिसमें लिखा है कि गाली गलौज पार्टी की 5 फरवरी को बैग पैक और 8 फरवरी को गो बैक।
- आप ने एक और वीडियो जारी किया है जिसमें तड़ीपार चिकारा का जिक्र है। आप का कहना है कि दिल्ली वालों सावधान अपने गुंडों से दिल्ली के लाल को नुकसान करने का प्लान बना रहा है तड़ीपार चिकारा ने। इसमें प्रवेश वर्मा, अमित शाह और मनोज तिवारी का वीडियो बनाया गया है।
- केजरीवाल का एक पोस्टर भी रिलीज हुआ है जिसमें दिखाया गया है कि केजरीवाल की ईमानदारी सारे बेईमानों पर पड़ेगी भारी। खास बात यह है कि इसमें भाजपा के बड़े नेताओं के साथ ही कांग्रेस के भी बड़े नेता शामिल हैं। पीएम मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी, योगी आदित्यनाथ और दिल्ली के बाकी नेता भी शामिल हैं।