उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेडि़ए प्रशासन को चकमा दे रहे हैं। डीएम मोनिका रानी ने कहा कि टेपरा गांव में भेडिय़ा पहुंचा है। यह एक अलग गांव है। इस ऑपरेशन में सबसे बड़ी बाधा हर बार एक नया गांव चिह्नित होना है। वन विभाग भेडिय़ों को पकडऩे की पूरी कोशिश कर रहा है। देर रात भेड़िये के हमले में तीन साल की बच्ची की मौत हो गई और दो अन्य महिलाएं घायल हो गईं
बहराइच प्रशासन करता रहा इंतजार.. भेड़िया ने दिखा दी ये करामात
RELATED ARTICLES