कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दुलारचंद हत्याकांड में जेडीयू के मोकामा प्रत्याशी अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर कहा, पहले भी गिरफ्तारियां हुई, जमानत हुई। जो जंगलराज की बात कर रहे थे, असली जंगलराज यही है। चुनाव के बीच में नेताओं पर गोली चलवाई जा रही, नेता ही करवा रहे हैं। आज प्रधानमंत्री का रोड शो है इसलिए गिरफ्तारी हुई है।
PM का रोड शो है इसलिए गिरफ्तारी हुई.. कांग्रेस ने कहा-असली जंगलराज यही है
RELATED ARTICLES


