पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच खेले गए पहले T20 मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार की वजह सोशल मीडिया पर मोहम्मद रिजवान को बताया जा रहा है क्योंकि मोहम्मद रिजवान ने इस मुकाबले में काफी धीमी बल्लेबाजी की। लेकिन इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम भी फ्लॉप रहे। बाबर आजम सिर्फ चार गेंदे खेलकर बिना खाता खोले पेवेलियन लौट गए और उन्हें आउट करने वाला खिलाड़ी सिर्फ 18 साल का है।
आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ी ने बाबर आजम को दिखाई अपनी क्लास
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने इस पहले T20 मुकाबले में एक 18 साल के खिलाड़ी को मौका दिया। यह 18 साल का खिलाड़ी आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम की ओर से खेल चुका है और इस साल की नीलामी में इस युवा खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने खरीदा है। और इस खिलाड़ी ने बाबर आजम को शून्य पर चलता कर दिया है। इस 18 साल के खिलाड़ी की अगर आप गेंदबाजी की गति को जानेंगे तो हैरान हो जाएंगे। क्योंकि इस गेंदबाज ने पहले T20 मुकाबले में 152 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करी है।
मफाका की गेंदों का बाबर के पास नही था कोई भी जवाब
दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने बाबर आजम के सामने शानदार गेंदबाजी की। बाबर आजम को उनकी गेंदबाजी समझ नहीं आ रही थी और एक बाउंसर गेंद पर वह अपर कट खेलने के चक्कर में कैच आउट हो गए। जिस वक्त वह आउट हुए उस वक्त उन्होंने अपना खाता भी नहीं खोला था। इस तरह से फैंस भी निराश हो गए क्योंकि बाबर आजम एक बार फिर से फ्लॉप हो गए।