More
    HomeHindi Newsवो मैच जब IPL में आपस में भिड़ गए थे दो कैरेबियाई...

    वो मैच जब IPL में आपस में भिड़ गए थे दो कैरेबियाई दिग्गज

    आईपीएल 2022 का आगाज जल्द होने जा रहा है। आईपीएल में हमेशा से ही वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का बोलबाला रहा है। प्रदर्शन के लिहाज से और आईपीएल में तड़का लगाने के लिहाज से भी वेस्टइंडीज के खिलाड़ी हमेशा आगे नजर आए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको वेस्टइंडीज के दो दिग्गज खिलाड़ियों की कहानी बताने जा रहे हैं जो आईपीएल 2015 में आपस में भिड़ गए थे जबकि वह दोनों खिलाड़ी आपस में गहरे दोस्त हैं।

    आईपीएल 2015 में आपस में लड़ गए थे ब्रावो और पोलार्ड

    साल 2015 का आईपीएल खेला जा रहा था। मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच था। मुंबई इंडियंस की टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी कायरन पोलार्ड और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो आपस में भिड़ गए थे। ब्रावो गेंदबाजी कर रहे थे पोलार्ड बल्लेबाजी कर रहे थे।

    तभी इस मुकाबले में ब्रावो ने पोलार्ड को आउट किया था। उसके बाद ब्रावो जमकर डांस करने लगे थे और दोनों के बीच आपस में थोड़ी कहां सुनी भी हुई थी। हालांकि इस बात में कोई दो राय नहीं है कि यह दोनों ही काफी अच्छे और गहरे दोस्त भी हैं लेकिन दर्शकों ने यह जंग काफी मजे से देखी थी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments